गृह मंत्रालय ने PFI द्वारा दिल्ली में संचालित तीन परिसरों को सील करने के आदेश दिए

(Photo: PIB/Twitter)

The Hindi Post

नई दिल्ली | पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी संगठनों को प्रतिबंधित करने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तीन परिसरों को सील करने का आदेश दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत दिल्ली के 3 परिसर जहां गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था, उन्हें सील करने को कहा गया है.

1–एफ-30/1बी, ग्राउंड फ्लोर, जैद अपार्टमेंट, रॉयल होटल के पास, शाहीनबाग, दिल्ली

2–एन-44ए-1, हिलाल हाऊस, ग्राउंड फ्लोर, अबुलफजल एन्क्लेव, जामिया नगर दिल्ली

3–बी-27/2 तीसरी मंजिल ठोककर नं.- 7 जामिया नगर दिल्ली

जानकारी के मुताबिक पीएफआई और उसके सहयोगियों के दिल्ली में मौजूद बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने ये कहते हुए पीएफआई पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था कि ये संगठन वैश्विक आतंकी संगठनों के साथ संबंध और कई आतंकी मामलों में शामिल रहा है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!