Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने 10,000 कर्मियों को नौकरी से निकाला

0
161
Image: Pixabay
The Hindi Post

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. कंपनी ने पिछले साल (अभी से चार महीने पहले) 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया था.

इसके अलावा, Meta ने लगभग 5,000 से ज्यादा खाली पड़े पदों पर भी नियुक्तियां नहीं करने का फैसला किया है.

इस सब की घोषणा Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को की.

उन्होंने आगे कहा कि यह काफी मुश्किल है.. लेकिन और कोई रास्ता नहीं है.

पिछले साल तक Meta के 87,000 से ज्यादा कर्मचारी थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post