जाम में फंसे मर्सिडीज इंडिया के CEO, मंजिल तक पहुंचने के लिए की ऑटो-रिक्शा की सवारी

Photo Credit: Instagram - martins_masala

The Hindi Post

नई दिल्ली | लग्जरी कार ब्रांड के शीर्ष अधिकारी को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा की जरूरत पड़ सकती है. यह सच हुआ है मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक के लिए जिन्हें पुणे में ट्रैफिक जाम में फंसने पर ऑटो-रिक्शा की सवारी करनी पड़ी.

ट्रैफिक जाम में फंसे श्वेंक अपनी मर्सिडीज एस-क्लास कार से निकले, दूर पैदल चले और उसके बाद एक ऑटो-रिक्शा लिया ताकि वो अपने गंतव्य तक पहुंच सके. यह बात उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताई.

श्वेंक ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अगर आपकी एस-क्लास कार पुणे की सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंस जाती है तब आप क्या कर सकते हैं? हो सकता है कि कार से उतरकर कुछ दूर पैदल चलना शुरू करें और फिर एक ऑटो-रिक्शा पकड़ लें?”

यह पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कुछ यूजर्स ने उनसे ऑटो-रिक्शा लेने के उनके अनुभव के बारे में पूछा.

एक यूजर ने लिखा, “आप भाग्यशाली हैं. हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं है कि एक ऑटो-रिक्शा चालक मिल जाए जो आपको आपकी मंजिल तक ले जाने के लिए सहमत हो.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं अभी भी एस-क्लास में बैठूंगा और ट्रैफिक के साथ भी इसके भरपूर आराम का आनंद उठाऊंगा.”

श्वेंक 2006 से ही इस ब्रांड (मर्सिडीज) से जुड़े हुए हैं. वह 2018 में मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ बने. इससे पहले, उन्होंने मर्सिडीज-बेंज चीन के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य किया.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!