UP: IAS अधिकारी का डॉग हुआ गायब तो घर-घर जाकर पुलिस ने तलाश की

Photo Via IANS

The Hindi Post

मेरठ (यूपी) । इको नाम के एक हस्की ब्रीड के डॉग के 25 घंटे तक गायब रहने से मेरठ जिले की पूरी पुलिस सकते में आ गई थी.

इको, IAS अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. का पालतू हस्की प्रजाति का डॉग है. वह रविवार शाम को उनके आवास से लापता हो गया था.

पुलिस ने आठ टीमों का गठन कर, घर-घर जाकर इस डॉग की तलाश की.

आखिरकार सोमवार शाम को इको मिल गया और तब कही जाकर कमिश्नर व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

इस घटना से पहले, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की भैंसें उनके आवास से चोरी हो गई थी. तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. पुलिस ने उन भैसों को तब मुरादाबाद से बरामद किया था.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!