मेट्रो में सफर कर रहे MBBS छात्र को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला दिल्ली से है. बीते रविवार को MBBS छात्र को दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय हार्ट अटैक पड़ गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की उम्र मात्र 25 वर्ष थी.

दरअसल, मयंक गर्ग नाम का ये युवक बल्लभगढ़ से दिल्ली मेट्रो में सवार होकर आईएसबीटी के लिए जा रहा था. जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास उसको दिल का दौरा पड़ा और वो गिर पड़ा. इसके बाद मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल गया और मूलचंद अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मयंक के रिश्ते में भाई मनोज कुमार ने बताया कि मयंक एमबीबीएस का स्टूडेंट था. शनिवार को वो पलवल से मेट्रो से दिल्ली के आईएसबीटी के लिए जा रहा था. तभी ये घटना हुई. इसके बाद हम लोग उसको लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां मौत हो गई.

उसने आगे बताया कि मयंक ने महाराष्ट्र के वर्धा से एमबीबीएस की पढ़ाई की. रविवार को उसका एक रिटेन एग्जाम पंचकूला में था. उसके लिए वो दिल्ली जा रहा था. इसके बाद उसे पंचकूला जाना था. वहीं एग्जाम होना था.

मनोज ने बताया कि मयंक की दो बहन और एक बड़ा भाई है. उसको स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी. अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. इस घटना से घर में मातम पसरा हुआ है. मयंक मूल रूप से फिरोजपुर झिरका जिला नूंह हरियाणा का रहने वाला था.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!