पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के लोउर कुर्रम इलाके में यात्री वाहनों के काफिले पर हुई गोलीबारी में कम से कम 38 लोग मारे गए है. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इस हमले में 11 लोग घायल हुए हैं. केपी में पिछले दो दिनों में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है.
डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने यह जानकारी दी.
नकवी ने कहा, “कुर्रम में 38 लोग शहीद हुए हैं. हम हर दिन एक नई घटना देख रहे है. हम खैबर पख्तूनख्वा में अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक और मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं.”
मंत्री ने कहा, “खैबर पख्तूनख्वा हमारे प्रांतों में से एक हैं, हमारे देश का हिस्सा हैं. हम हर मुमकिन मदद करेंगे.”
घटना का ब्यौरा देते हुए खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर डॉ. सैफ ने बताया कि पहले पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया और फिर दोनों तरफ से यात्रियों के काफिले को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, “काफिले में करीब 200 वाहन थे.”
डॉ. सैफ ने कहा कि सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के मीडिया सेल की ओर से एक्स पर की गई एक पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया, “निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है.” उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.”
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की. उन्होंने मुख्य सचिव, प्रांतीय कानून मंत्री और क्षेत्र के एमएनए और एमपीए के एक प्रतिनिधिमंडल को तत्काल कुर्रम का दौरा करने और वहां की स्थितियों का व्यक्तिगत रूप से आकलन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk