पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर राकेट हमला, बुजुर्ग शख्स की मौत, 5 लोग घायल

सांकेतिक तस्वीर (फोटो : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

मणिपुर राज्य के सभी शैक्षिक संस्थान आज यानि शनिवार को बंद है. दरअसल, शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का एलान मणिपुर सरकार की ओर से शुक्रवार को किया गया था.

इसके साथ ही सरकार ने सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा है. राज्य सरकार ने आतंकवाद रोधी अभियान को और तेज करने का भी आदेश दिया है.

दरअसल, संदिग्ध उग्रवादियों ने शुक्रवार को राज्य (मणिपुर) के पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवास पर (राज्य के बिष्णुपुर जिले में स्थित) शक्तिशाली बम फेंका था. इस हमले में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

मणिपुर के शिक्षा निदेशक एल. नंदकुमार सिंह ने कहा कि राज्य में अशांति और मौजूदा स्थिति को तथा छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए (राज्य के) सभी सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय स्कूलों को शनिवार को बंद रखा गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स, राज्य सशस्त्र पुलिस और सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) को हाई अलर्ट पर रहने और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए समन्वित तलाशी अभियान चलाने को कहा गया है.

पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “शीर्ष पुलिस और अर्धसैन्य बल के अधिकारी संवेदनशील जिलों, खासकर बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, इंफाल पश्चिम, कांगपोकपी और उनके आसपास के इलाकों में गहन और समन्वित अभियान चला रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!