राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कांग्रेस ने तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई FIR

The Hindi Post

इंफाल | राहुल गांधी को कथित तौर पर धमकी दिए जाने के मामले में कांग्रेस ने बुधवार को तीन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. इस प्राथमिकी में एक शिव सेना नेता का भी नाम है. यह एफआईआर मणिपुर कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई है.

मणिपुर इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष कैशम मेघचंद्र सिंह अन्य पार्टी नेताओं के साथ पुलिस थाने पहुंचे और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, दिल्ली भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इन सभी नेताओं पर राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी को जान से मारने/शारीरिक चोट पहुंचाने की धमकी दी गई थी. इसलिए मैंने भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.”

उन्होंने कहा कि (लोक सभा में) विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) को दी गई धमकी आपराधिक इरादे से किया काम है.

मेघचंद्र सिंह ने कहा, “भारत में आपराधिक नेताओं के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देकर अपराध किया है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!