प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देने का आरोपी शख्स गिरफ्तार, हुआ यह खुलासा
पुलिस ने झारखंड निवासी मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है. मिर्जा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है.
यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने की है. दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज आया था. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.
पुलिस ने तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी को ट्रैक किया. उसकी लोकेशन अजमेर में मिली. इसके बाद एक पुलिस टीम अजमेर रवाना हो गई और आरोपी को धर दबोचा. 37 वर्षीय नदीम बेग झारखंड का रहने वाला है. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमारी जांच में पता चला है कि आरोपी मोहम्मद नदीम मिर्जा निजी फर्म में टर्नर के तौर पर काम करता है. वो इस बात से नाराज था कि उसके मालिक ने उसे शराब पीकर काम पर आने पर घर जाने को कहा था. गुस्से में आकर उसने शनिवार (07 दिसंबर) को मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धमकी भरा संदेश भेजा दिया था.
इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद उसे अदालत में पेश करके आगे की कार्रवाई की मांग की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क