पुलिस की वर्दी पहनकर शादी के लिए लड़की देखने पहुंचा युवक, हुआ गिरफ्तार

The Hindi Post

बरेली | उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर लड़की देखने पहुंच गया. ऐसा करना युवक को भारी पड़ गया क्योंकि वो फर्जी पुलिस वाला था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, इस युवक और लड़की की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई. लड़की ने वकालत की पढ़ाई की हुई है. वो वकील है. युवक ने युवती को बताया कि वो यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है. उसने कहा वो लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात है.

लड़की ने लड़के से उसके माता-पिता के बारे में पूछा. लड़के ने बताया कि उनका देहांत हो चुका है और वो अकेला रहता है. इस पर युवती ने उसे अपने माता-पिता से मिलने के लिए घर बुलाया.

विज्ञापन
विज्ञापन

लड़का लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गया. इस दौरान लड़के ने सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी. लड़के ने यहां लड़की के माता-पिता को शादी का प्रस्ताव भी दे दिया.

यह भी पढ़े – 91 साल की दादी के बांह पर निकला सींग, डॉक्टर ने शेयर की तस्वीर

मुलाकात के दौरान, लड़की ने लड़के से बातचीत की. उसने लड़के से पुलिस के पेशे के बारे में और CRPC की धाराओं के बारे में सवाल किए. लड़की को बातचीत के दौरान, लड़के पर कुछ शक हुआ. उसने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद, इस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके पास से एक फर्जी ID कार्ड भी बरामद हुआ है.

विज्ञापन
विज्ञापन

महिला ने बताया कि उनकी दोस्ती इस लड़के से फेसबुक के माध्यम से हुई थी. उन्होंने कहा कि उसने अपना नाम सत्यम त्रिपाठी बताया और बोला कि वो 2019 बैच का है. इसके बाद, महिला ने इस युवक को घर बुलाया. बातचीत के दौरान, लड़के ने कहा कि उसके माता-पिता का कार एक्सीडेंट में निधन हो चुका है और उसको उसके मामा ने पाला है.

लड़की ने कहा मैंने उससे पूछा कि 164 का बयान क्या होता है पर वो जवाब नहीं दे पाया. उसने कहा कि लड़का सब-इंस्पेक्टर की यूनिफार्म पहन कर घर आया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!