UP : शख्स ने गार्ड को जम कर पीटा, घटना हुई CCTV में कैद, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
गाजियाबाद | गाजियाबाद की एक सोसाइटी में गार्ड से मारपीट करने का मामला सामने आया हैं.
गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की विंस्टर पैराडाइज सोसाइटी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति एक गार्ड के साथ मारपीट कर रहा हैं. ये वीडियो 10 अक्टूबर का है.
गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजनगर में बनी विंस्टर पैराडाइज सोसाइटी में एक परिवार ने अभी हाल ही में अपना मकान शिफ्ट किया था. परिवार, जब सोसाइटी के अंदर जा रहा था तो वहां पर मौजूद गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया और उसने उनकी पहचान पूछी.
इस बात पर जिस पर वह शख्स इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी.
सोसाइटी में गार्ड को पीटने का मामला अब आम होता जा रहा है। #गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की विंस्टर पैराडाइज सोसाइटी का एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति एक गार्ड की पिटाई कर रहा है। ये वीडियो 10 अक्टूबर का है।@ghaziabadpolice pic.twitter.com/oy45wOCQbb
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 15, 2022
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
गार्ड की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ians