The Hindi Post
UP के मुरादाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बाइक सवार मुस्लिम युवती को रोककर उससे सवाल-जवाब करता दिख रहा है. युवक के सवालों से लड़की परेशान होते हुए नजर आ रही है. वो असहज हो जाती है.
दरअसल, यह युवती अपने हिंदू दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रही थी. तभी एक युवक इस युवती और उसके दोस्त के रुकने पर उन्हें ताने मारने लगता है. वह मुस्लिम युवती का वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगता है. दरअसल, यह युवक दोनों का पीछा कर रहा होता है. उनके रुकते ही यह शख्स अपनी नाराजगी दिखाने लगता है.
इस युवक ने लड़की से पूछा कि तुम इस लड़के के साथ क्यों जा रही हो? तुम्हें कोई और नहीं मिला क्या? इस पर युवती ने जवाब दिया कि ये मेरा दोस्त है, मेरा भाई है. लेकिन वो युवक बार-बार उसे ताने मारता जाता है. बाइक सवार लड़के ने कहा कि वह युवती के परिवार को जानता है और युवती के परिवार वाले उसे परिचित हैं.
Moradabad,UP
Once again islamists harassed a burqa clad woman & recorded video despite her objection for being with Hindu friend.@moradabadpolice these extremists should be behind the bar asap.@Uppolice pic.twitter.com/3luwKdOPhB
— HARASSMENT (@warriorbeast73) June 10, 2023
वह युवती से यह भी कहता है कि तुम्हें पता नहीं कि आज के टाइम में क्या चल रहा है? युवक की बदतमीजी देख युवती ने तुरंत अपने पिता को फोन मिला दिया और उन्हें पूरी बात बताई. युवती के पिता ने फिर वीडियो बनाने वाले युवक से खुद बात की जिसके बाद कहीं जाकर कही यह मामला खत्म हुआ.
प्रकरण में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) June 10, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. यूपी पुलिस को इस वीडियो में टैग भी किया गया है. मुरादाबाद पुलिस ने कहा है कि इस प्रकरण में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post