हिन्दू दोस्त के संग मोटरसाइकिल पर जा रही मुस्लिम लड़की से युवक ने की बदतमीजी, बोला – “आपको पता नहीं है आज के टाइम पर क्या चल रहा है…? VIDEO

0
686
The Hindi Post

UP के मुरादाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बाइक सवार मुस्लिम युवती को रोककर उससे सवाल-जवाब करता दिख रहा है. युवक के सवालों से लड़की परेशान होते हुए नजर आ रही है. वो असहज हो जाती है.

दरअसल, यह युवती अपने हिंदू दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रही थी. तभी एक युवक इस युवती और उसके दोस्त के रुकने पर उन्हें ताने मारने लगता है. वह मुस्लिम युवती का वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगता है. दरअसल, यह युवक दोनों का पीछा कर रहा होता है. उनके रुकते ही यह शख्स अपनी नाराजगी दिखाने लगता है.

इस युवक ने लड़की से पूछा कि तुम इस लड़के के साथ क्यों जा रही हो? तुम्हें कोई और नहीं मिला क्या? इस पर युवती ने जवाब दिया कि ये मेरा दोस्त है, मेरा भाई है. लेकिन वो युवक बार-बार उसे ताने मारता जाता है. बाइक सवार लड़के ने कहा कि वह युवती के परिवार को जानता है और युवती के परिवार वाले उसे परिचित हैं.

वह युवती से यह भी कहता है कि तुम्हें पता नहीं कि आज के टाइम में क्या चल रहा है? युवक की बदतमीजी देख युवती ने तुरंत अपने पिता को फोन मिला दिया और उन्हें पूरी बात बताई. युवती के पिता ने फिर वीडियो बनाने वाले युवक से खुद बात की जिसके बाद कहीं जाकर कही यह मामला खत्म हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. यूपी पुलिस को इस वीडियो में टैग भी किया गया है. मुरादाबाद पुलिस ने कहा है कि इस प्रकरण में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post