बड़ी वारदात: बंदूक की नोंक पर सात करोड़ की लूट

Photo: IANS

The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां सशस्त्र बदमाशों ने एक निजी फर्म के कार्यालय से सात करोड़ रुपये की नकदी लूट ली.

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया को बताया कि राजगुरु नगर के पास स्थित कैश मैनेजमेंट फर्म CMS (ATM मशीन में कैश ट्रांसफर करने वाली कंपनी) के दफ्तर में लूटपाट हुई है.

उन्होंने कहा कि कंपनी के ऑफिस में 15 कैश वैन तैनात रहती है. हथियार बंद बदमाश एक कैश वैन को ले भागे. हालांकि पुलिस ने इस वैन को बरामद कर लिया है पर लूटे हुए पैसे अभी नहीं मिले है.

ये घटना बीती रात 1:30 की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि वारदात को 8-10 हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया.

लूट की घटना को अंजाम देने से पहले घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को नष्ट कर दिया गया था. पुलिस अब इन बदमाशों को ढूंढ रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!