The Hindi Post
नई दिल्ली | कांग्रेस ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की है और PM मोदी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा, “उन्होंने बापू के चश्मे को स्वच्छ भारत के लोगो में बदल दिया था लेकिन वह अपने सहयोगियों को ऐसा बोलने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा, “पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उसकी तारीफ़ की है. लेकिन जिस व्यक्ति ने पहले से चले आ रहे निर्मल भारत अभियान की रीब्रांडिंग स्वच्छ भारत अभियान के रूप में की और महात्मा के चश्मे को उसका लोगो बनाया, वह कुछ नहीं बोलता है और न ही अपने सहयोगियों को ऐसा बोलने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई करता है.”
पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उसकी तारीफ़ की है। लेकिन जिस व्यक्ति ने पहले से चले आ रहे निर्मल भारत अभियान की रीब्रांडिंग स्वच्छ भारत अभियान के रूप में की और महात्मा के चश्मे को उसका…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 10, 2023
जयराम रमेश की यह टिप्पणी शुक्रवार को गिरिराज सिंह के द्वारा दिए गए एक बयान पर आई है. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि अगर गोडसे गांधी का हत्यारा है, तो वह देश का बेटा भी है. वह भारत में पैदा हुआ था, और वह औरंगजेब या बाबर जैसा आक्रमणकारी नहीं था. जिसे बाबर का बेटा कहलाने में खुशी होती है, वह भारत माता का बेटा नहीं हो सकता.
गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की थी.
इससे पहले, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के बलिया में अपनी यात्रा के दौरान गोडसे को देशभक्त करार देने के बाद विवाद खड़ा कर दिया था.
रावत ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ”गांधी जी की हत्या हुई थी, वह अलग बात है. लेकिन जहां तक मैंने गोडसे को समझा और पढ़ा है, वह भी देशभक्त था.”
आईएएनएस
The Hindi Post