UP: मर्सिडीज कार पेड़ से टकराई, लगी आग, अंदर बैठे शख्स की जल कर मौत

Photo: IANS

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा सेंट्रल जोन के थाना फेज टू स्थित सेक्टर 93 के एल्डिको चौराहे पर देर रात हुए एक भीषण हादसे में तेज गति से जा रही मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से और फिर पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई.

हादसे के बाद गाड़ी में फंस जाने के कारण मर्सिडीज कार के चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कार में जल कर मरा शख्स – अनुज शेरावत हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था और दिल्ली के रोहिणी के आदर्श अपार्टमेंट में रहता था.

अनुज शेरावत ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू हुए बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 से वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान सेक्टर 93 में एल्डिको चौराहा के पास उनकी मर्सिडीज गाडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर पेड़ से भिड़ गई. इस हादसे में उसकी गाड़ी में आग लग गई.

आग लगने के कारण कार एटोमेटिक लॉक हो गई. जिसके कारण अनुज कार से बाहर नहीं निकल पाया और उसी में जलकर उसकी मौत हो गई. सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इस हादसे के बाद गाड़ी का ऑटोमेटिक लॉक लग गया जिससे कार से बाहर नहीं निकल पाने के कारण अनुज शेरावत की जिंदा जलने से मौत हो गई.

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अनुज शेरावत के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!