केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन यूपी की जेल से रिहा, दो साल पहले हुए थे गिरफ्तार

0
184
सिद्दीकी कप्पन (फाइल फोटो)
The Hindi Post

केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं. बाहर आने पर उन्होंने खुशी जताई.

कप्पन को यूपी पुलिस ने हाथरस (उत्तर प्रदेश) जाते समय गिरफ्तार किया था. एक दलित महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्‍कर्म की घटना और फिर उसकी मौत हो जाने के बाद, कप्पन हाथरस जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि वह अशांति पैदा करने के लिए वहां जा रहा था. कप्पन ने कहा था कि वो रिपोर्टिंग करने के लिए वहां (हाथरस) जा रहे थे.

कप्पन और तीन अन्य लोगों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (अब प्रतिबंधित) से संबंध रखने और हिंसा भड़काने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया था. उनको अक्टूबर 2020 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था.

फरवरी 2022 में ईडी ने पीएफआई से धन प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

जेल से बाहर आने के बाद, कप्पन ने कहा क‍ि, मैं 28 महीने बाद जेल से बाहर आया हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post