मुंबई: मंत्रालय की छठी मंजिल से कूदा शख्स, सेफ्टी नेट पर गिरा

The Hindi Post

मुंबई में एक व्यक्ति ने मंत्रालय की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. पर इस शख्स को कुछ नहीं हुआ और वो बच गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो सुरक्षा जाल पर जा गिरा था.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस शख्स को सेफ्टी नेट पर गिरने के बाद बात करते हुए सुना जा सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार, बापू मोकाशी (43) ने दोपहर करीब तीन बजे इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. मोकाशी को पुलिस तुरंत अस्पताल ले गई.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. मरीन ड्राइव पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह जाल दरअसल, किसी को भी बिल्डिंग से कूदने से रोकने के लिए लगाया गया है. इस जाल के कारण मोकाशी का जीवन बच गया.

एक अधिकारी ने कहा कि अतीत में हुई इसी तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए यहां जाल लगाया गया था.

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मोकाशी ने आत्महत्या करने का कदम क्यों उठाया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!