गैंगस्टर विकास दुबे की तारीफ में ट्वीट करने पर शख्स गिरफ्तार

The Hindi Post

कानपुर: कानपुर के काकादेव इलाके में कोचिंग सेंटर चलाने वाले किलकिल सचान को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के संबंध में केशवपुरम इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है।

सचान ने शुक्रवार को जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए सोशल मीडिया पर अपराधी विकास दुबे को सराहा और उसे ‘शेर’ तक कह डाला।

ट्वीट को अब हटा दिया गया है।

KilKil-Sachan-Facebook

पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश भी कर रही है, जिसकी पहचान रीता पांडे के रूप में हुई है।

KilKil-Sachan-Facebook 2

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अपर्णा गुप्ता ने कहा कि सचान से पूछताछ की जा रही है और आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि सचान, विकास दुबे का करीबी है और उसी के संरक्षण में उसका कोचिंग सेटंर फला-फूला।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!