भगवान हनुमान बने कलाकार की स्टेज पर मौत, भजन पर कर रहा था डांस, VIDEO
गणेश महोत्सव के चलते पूरे देश में गणेश प्रतिमाएं जगह-जगह स्थापित है। गणेश पंडालों में अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे है। ऐसा ही एक धार्मिक आयोजन हो रहा था उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जहां गणेश पंडाल सजाया गया था। पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा भी स्थापित है।
इस मौके पर एक भजन मंडली को बुलाया गया था। इस मंडली में रवि नाम का एक युवक भी शामिल था। रवि भगवान हनुमान का किरदार निभा रहा था। वो कॉस्ट्यूम पहने था। भजन चल रहा था और रवि उस पर नाच रहा था। नाचते-नाचते रवि अचानक स्टेज पर गिर पड़ा। उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। थोड़ी देर वो मंच पर ही पड़ा रहा।
#मैनपुरी: #हनुमान बनकर #गणेश_उत्सव में डांस कर रहे कलाकार की स्टेज पर ही मौत, देखें #VIDEO#PeoplesUpdate #Artist #Death pic.twitter.com/ARLF7gwTpP
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 4, 2022
शुरू में, दर्शकों को भी लगा कि यह रवि के नाटक मंचन का हिस्सा हो सकता है, लेकिन जब वो नहीं उठा तो हड़कंप मचा। उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। पंडाल में हुई रवि की मौत से सन्नाटा पसर गया।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क