डांस करते समय अचानक गिर पड़ा शख्स, हार्ट अटैक से हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल

0
641
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यहां पर 25 नवंबर को एक शादी समारोह में डांस करते समय एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. डांस करते हुए यह व्यक्ति अचानक गिर पड़ा और फिर उठा ही नहीं. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

मृतक का नाम मनोज विश्वकर्मा था. मनोज पिलपानी कटरा में एक शादी समारोह में परिवार के सदस्यों के साथ डांस कर रहे थे. इसी मौके पर उनको दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मृत्यु हो गई. उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया पर उनको बचाया नहीं जा सका.

शादी वाले इस घर में खुशियां पलभर में मातम में बदल गई. इस घटना से हर कोई हैरान रह गया. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मनोज अब इस दुनिया में नहीं है.

पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में, दाहोद जिले में एक समारोह में ‘रास’ करते समय एक 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी.

युवाओं में भी दिल का दौरा पड़ना आम होता जा रहा है. हाल के दिनों में कई युवा हस्तियों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण अपनी जान गंवाई है. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला और गायक केके का नाम शामिल है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post