मंदिर में पूजा करने बैठे व्यक्ति को अचानक आया हार्ट अटैक, मौत, VIDEO
मध्य प्रदेश के कटनी में एक चौंकाने वाली घटना घटित हुई है. यहां के एक मंदिर में प्रार्थना करते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
पिछले हफ्ते के गुरुवार को हुई इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साईं भक्त राजेश महानी को मंदिर में एक मूर्ति की ‘परिक्रमा’ करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वो बैठ कर पूजा करने लगते है.
जब करीब 15 मिनट तक राजेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो मंदिर में मौजूद अन्य भक्तों ने पुजारी को इसके बारे में जानकारी दी और उन्हें मौके पर बुलाया. इसके बाद राजेश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारियों को संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
#MadhyaPradesh: Man seeking blessings of #Saibaba at a #Temple in #Katni #suffers heart attack, Dies#BJP pic.twitter.com/fgm4qf4SU1
— S. Imran Ali Hashmi (@syedimranhashmi) December 3, 2022
एक अन्य घटना में जो मध्य प्रदेश में ही घटी – एक बस ड्राइवर को बस चलाते समय हार्ट अटैक पड़ा गया. उसकी मौत हो गई. इस कारण से उसका बस पर से नियंत्रण छूट गया. बस ने कई वाहनों को रौंद दिया. यह पूरी घटना क्षेत्र में लगे CCTV में कैद हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बस का ड्राइवर था तथा दूसरा शख्स एक राहगीर था.
ये क्या हो रहा है? कभी जिम में, कभी डांस करते, कभी क्रिकेट खेलते हार्टअटैक और मौत… जबलपुर में चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक आया। इसके बाद बस रौंदती आगे बढ़ गई। बस ड्राइवर सहित 2 की मौके पर मौत।
>> वीडियो विचलित कर सकता है।
#Jabalpur #HeartAttack pic.twitter.com/Xt2FOU0PxR— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) December 3, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क