शख्स ने किया सुसाइड, पीछे छोड़ा 24 पन्नो का सुसाइड नोट, जान देने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो, VIDEO
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक 34 वर्षीय शख्स ने सोमवार (09 दिसंबर) को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम अतुल सुभाष था और वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे.
अतुल यूपी के रहने वाले थे. उन्होंने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसमें बताया कि वह ऐसा क्यों करने जा रहे है. साथ ही वह एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
यह मामला इसलिए बेहद गंभीर है क्योंकि इसमें अतुल ने एक जज पर भी संगीन आरोप लगाए है. उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने उनके खिलाफ कई केस दर्ज कराए और अब तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है.
अतुल का सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. अतुल ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ 09 मामले दर्ज कराए हुए है.
दावा है कि शादी के दो साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, हत्या से लेकर अप्राकृतिक यौन शोषण तक के केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए थे. अतुल ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी 3 करोड़ रूपए का गुजारा भत्ता मांग रही थी.
Bengaluru’s Atul Subhash shot THIS VIDEO before committing suicide due to harassment by wife & Judge: Heartbreaking 24-page letter also found#MenToo #JusticeForAtulSubhash pic.twitter.com/zx2Imti6XH
— The Tatva (@thetatvaindia) December 10, 2024
अतुल के आरोपों के मुताबिक, फैमिली कोर्ट में जज ने मामला निपटवाने के लिए पांच लाग रूपए मांगे थे. अतुल ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उनको साढ़े चार साल के बेटे से मिलने नहीं देती थी.
वीडियो में अतुल ने उन परिस्थितियों के बारे में बतया जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी करने का फैसला किया. वीडियो में अतुल यह भी कहते है कि मुझे लगता है कि मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे है. उसे पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जाएगा और यह सिलसिला चलता रहेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे टैक्स से मिलने वाले पैसे से यह कोर्ट और पुलिस सिस्टम मुझे, मेरे परिवार और दूसरे अच्छे लोगों को परेशान करेगा. इसलिए वैल्यू की सप्लाई खत्म होनी चाहिए.”
अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में कोर्ट से इस बात की अपील की कि उनके माता-पिता को कानूनी पचड़ों में फंसाकर उनका शोषण न किया जाए. पत्नी निकिता के लिए आत्महत्या से पहले आखिरी मैसेज देते हुए लिखा था कि मेरे बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए उसे मेरे माता-पिता को सौंप दे. अतुल ने अपने भाई को सख्त हिदायत दी कि बिना किसी कैमरे की मौजूदगी के मेरी पत्नी और उसके घरवालों से मुलाकात न करना.
उन्होंने आगे कहा कि मेरा अस्थि विसर्जन तभी करना जब तक मुझे परेशान करने वालों को सजा न मिल जाए. अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मेरी मौत के बाद मेरी अस्थियों को कोर्ट के सामने के गटर में बहा देना.
जानकारी के मुताबिक, अतुल ने नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल करके बेडरूम में लगे सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगाई थी. इस घटना से अतुल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, “न्याय मिलना बाकी है.”
By Hindi Post Web Desk
(Inputs: IANS)