श्रद्धा हत्याकांड : आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवारों से हमला

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

आफताब पूनावाला पर हमले की कोशिश, पुलिसकर्मी ने हमलावर पर तान दी राइफल

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को जब दिल्ली पुलिस फोरेंसिक लैब (FSL) से लेकर जा रही थी उसी समय पुलिस वैन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यह लोग तलवार लिए हुए थे. हमलावर आफताब को वैन से उतारने की कोशिश में थे. उन्होंने वैन का दरवाजा भी खोल लिया था. पर वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने तुरंत अपनी सर्विस राइफल निकाल ली और हमलावरों पर तान दी. इससे हमलावर पीछे हटने को मजबूर हो गए. सामने आए वीडियो में एक हमलावर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि …”गोली चला देगा.. पीछे हो जा..” . वीडियो में एक और पुलिस अधिकारी को अपनी सर्विस रिवाल्वर हाथ में लिए हुए देखा जा सकता है. उसने भी हमलावरों को पीछे हट जाने की हिदायत दी. पुलिस अधिकारी जल्द ही आफताब को लेकर वहां से निकल गए. यह पूरा घटनाक्रम सोमवार शाम को दिल्ली के रोहिणी में घटा. इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई.

क्या बोले हमलावर –

बेखौफ हमलावरों ने इस घटना के बाद मीडियाकर्मियों से बात भी की. एक हमलावर जिसने अपना नाम निगम गुर्जर बताया ने कहा कि इसने (आफताब) हमारी बहन के 35 टुकड़े करे, हम इसके 70 टुकड़े करेंगे. उसने कहा हम गुरुग्राम से सुबह दिल्ली आ गए थे और आफताब के टुकड़े करने आए थे. उसने कहा कि आफताब ने हमारी बहन-बेटी के 35 टुकड़े कर दिए थे. इसी बात का हमें गुस्सा है. दूसरे हमलावर ने मीडिया से कहा कि कानून इसको (आफताब) सेफ्टी दे रहा है. उसने कहा हम इसको (आफताब) गोली भी मरेंगे. इस पर मीडियाकर्मियों ने कानून को हाथ में न लेने की हिदायत दी. हमलावर ने बताया कि वो हिंदू सेना का सदस्य है. उसने कहा हम हिंदू सेना से 10 लोग आए है. उसने अपना नाम कुलदीप ठाकुर बताया. हमलावर मारुती कार से आए थे. इस कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. कार में तलवार, हथौड़ा, स्टंप आदि रखा था. इससे साफ है कि हमलावर पूरी प्लानिंग से आफताब को मारने आए थे.

पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इनके साथियो की तलाश कर रही है. आपको बता दे आफताब सुरक्षित है और उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि वो यह जांच कर रहे है कि हमलावरों को उनके वहां (FSL ) से निकलने कि जानकारी कैसे हुई. पुलिस बरामद कार के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है जैसे गाड़ी किसके नाम है. इस घटना की अब जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!