UP: भाई ने सगी बहन का सिर धड़ से किया अलग, गांव में लेकर घूमता रहा, देखने वालों का दिल दहल गया

The Hindi Post

बाराबंकी | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी बहन की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. सिर हाथ में लेकर वह गांव में करीब 800 मीटर तक घूमता रहा. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बाराबंकी के थाना फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिठवारा में रियाज नामक युवक ने अपनी सगी बहन की गला काटकर हत्या कर दी है. रियाज की बहन गांव के लड़के के साथ अफेयर था. इस मामले में लड़की के पिता के द्वारा मुकदमा लिखाया गया है. लड़की से नाराजगी के कारण उसके भाई ने उसका गला काट दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रियाज को गिरफ्तार कर लिया. अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पड़ोसियों ने बताया कि रियाज का अपनी बहन आसिफा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. कुछ देर रुकने के बाद वह घर से बाहर निकल गया. उसके बाद जब वापस आया तो अपनी बहन से कपड़े धोने के लिए बोला. रियाज की बहन कपड़े धोने के लिए घर से बाहर निकली और पानी भरने लगी. उसी वक्त रियाज पीछे से आया और अपनी बहन पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिए. रियाज तब तक चापड़ से गले पर मारता रहा जब तक कि गर्दन अलग नहीं हो गई.

इसके बाद उसने सिर को हाथ में उठाया और थाने की ओर जाने लगा. आसपास के लोगों ने जब सिर के साथ उसको घर से बाहर जाते देखा तो वह कांप गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने रियाज को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया.

पड़ोसियों ने बताया कि रियाज की बहन गांव के युवक के साथ फरार हो गई थी. 29 मई को परिवार के लोगों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने युवक और युवती दोनों को गांव के बाहर से पकड़ लिया था. युवक को जेल भेज दिया गया था. वहीं, लड़की को परिवार वालों को सौंप दिया गया था.

इस घटना के बाद से रियाज अपनी बहन को नापसंद करने लगा था. दोनों में आए दिन विवाद होता था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!