VIDEO: खालिस्तान समर्थकों द्वारा तिरंगा उतारे जाने के बाद UK में भारतीय उच्चायोग पर लगा विशाल तिरंगा
लंदन | खालिस्तान समर्थकों द्वारा लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और इमारत से भारतीय ध्वज को हटाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वही, उच्चायोग ने इसी ईमारत पर अब एक विशाल तिरंगा लगाया है.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है उनके अनुसार, खालिस्तान समर्थकों को खालिस्तानी झंडा लहराते हुए और बिल्डिंग की पहली मंजिल से भारतीय ध्वज को हटाते हुए देखा जा सकता है. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए है.
पीए समाचार एजेंसी ने कहा कि भीड़ के सदस्यों को सिख अलगाववादी आंदोलन का समर्थक माना जा रहा है.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, “पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही भीड़ में मौजूद लोग वहां से निकल गए थे.”
India after Pak’s Khalistan tried hard!
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) March 19, 2023
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लंदन के मेयर सादिक खान ने एक ट्वीट में कहा, मैं भारतीय उच्चायोग में हुई अव्यवस्था और तोड़-फोड़ की निंदा करता हूं. इस तरह के व्यवहार के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है.”
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया है.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद, भारत सरकार ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब कर सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी’ पर स्पष्टीकरण मांगा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)