कांग्रेस पार्टी को मिला नया अध्यक्ष, सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी कमान
नई दिल्ली | कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण कर लिया.
इससे पहले खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी, शांति वन में जवाहरलाल नेहरु व शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी और वीर भूमि पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके अलावा खड़गे ने समता स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगजीवन राम को पुष्पांजलि अर्पित की.
कांग्रेस पार्टी को अब 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में जीत का प्रमाणपत्र मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपा और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने औपचारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष की कमान खड़गे को सौंप दी.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने से बहुत राहत महसूस कर रही हूँ. उन्होंने कहा कि वह जिम्मेदारियों से मुक्त हो गई है. सोनिया ने खड़गे को इस मौके पर बधाई भी दी.
खड़गे को ऐसे वक्त में पार्टी की कमान मिली है जब 2024 लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
हिमाचल और गुजरात की परीक्षा के बाद 2023 में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें उनका गृह राज्य कर्नाटक भी शामिल है. पार्टी में उनके लिए अनुभवी व युवाओं के बीच संतुलन बनाए रखना भी चुनौती होगा. कांग्रेस की मौजूदा समय में केवल दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ही सरकार है.
ians