मलाइका अरोड़ा ने दिखाए अपने फिटनेस के जलवे
मुंबई | बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका खुद ही फिट नहीं रहतीं बल्कि वह अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए इंस्पायर करती हैं। मलाइका सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रीय हैं। वह आए दिन अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं अब मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक नई फोटो पोस्ट की है जिसमें वह अपना बैलेंस बनाते नजर आ रही हैं। 47 वर्षीय ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट कीं। जहां वह एक बास्केटबॉल पर खड़ी होकर बैलेंस बना रही हैं।
मलाइका ने तस्वीर देते हुए कैप्शन लिखा, “अंतहीन लड़खड़ाने में और खूबसूरती से संभालने में बहुत ही पतली रेखा होती है.. फर्क सिर्फ ताकत और हिम्मत का होता है! क्या अद्भुत सत्र था आज का! लगे रहो!”
हाल ही में मलाइका जेसन डेरूलो के पॉपुलर गाना विग्गल विग्गल पर पर डांस करती नजर आई थीं। इसमें वो हॉट शॉर्ट्स पहनकर अपनी कमर मटका रही थीं। उनके सेक्सी मूव्स हर किसी को अपना दीवाना बनाया दिया था।
मलाइका जो अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वह अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने पेशेवर और निजी जीवन से जुड़ी बातें साझा करती रहती हैं।
आईएएनएस