“महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, लाखों कमाओ”, गिरोह देता था लोगों को यह अजीब ऑफर, पुलिस भी हैरान, जानिए पूरा मामला

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

बिहार के नवादा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों महिलाओं को गर्भवती करने के बदले रुपये देने का झांसा देता था. इसके आड़ में वो लोगों को ठग लेते थे.

पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का पूरे देश में नेटवर्क है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरतअंगेज खुलासे किए. पुलिस ने इनके पास से 9 स्मार्टफओन और 1 प्रिंटर भी बरामद किया है.

शिशु जन्म सेवा के नाम पर यह लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस भी इनके कारनामे से हैरान है.

यह पहले पुरुषों को लालच देते थे कि निसंतान महिला को गर्भवती करने पर बड़ी रकम मिलेगी. यह रकम लाखों में होगी. इसके लिए पंजीकरण के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए रुपये वसूले जाते थे. ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि शिशु जन्म सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 799 रुपये लिए जाते थे. इसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर 5 से 20 हजार रूपए तक के रकम की डिमांड की जाती थी.

इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसआईटी गठित की थी. इसके बाज मुन्ना कुमार नाम के आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए अन्य आरोपियों को पकड़ा.

पुलिस की मानें तो इस गिरोह का सरगना मुन्ना कुमार ही है. वहीं इस मामले में कल्याण आनंद (डीएसपी) ने बताया कि यह साइबर गिरोह पूरे देश में सक्रिय है. गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट लिया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!