जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी से जुड़ा : आतिशी

0
379
यह फोटो आप नेत्री आतिशी द्वारा ट्वीट की गई
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर अब राजनीति का मुख्य केंद्र बन गया है।

आप नेता आतिशी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी- अंसार- भाजपा का नेता है। उसने भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाता है। ये साफ है कि भाजपा ने दंगे करवाए। भाजपा दिल्ली वालों से माफी मांगे। भाजपा गुंडों-लफंगों की पार्टी है।

आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हमला करने वाले को सम्मानित कर देश भर में ये संदेश दे दिया कि वो गुंडों के साथ हैं। जहांगीरपुरी की घटना की भी जांच होगी तो पता चलेगा कि दंगे करने वाले बीजेपी के ही लोग हैं।

इसके साथ ही आप ने तस्वीरें भी जारी की जिनमें अंसार को भाजपा नेताओं के साथ दिखाया गया है।

वहीं दूसरी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि अंसार दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के साथ संबंध थे। सांसद मनोज तिवारी ने कहा, जहांगीरपुरी में हमले का मास्टरमाइंड – मोहम्मद अंसार – आप का कार्यकर्ता निकला। इसका प्रमाण तस्वीरों से मिलता है। ताहिर हुसैन जो 2020 में दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड था, वह भी आप पार्षद था। क्या आप दंगों की फैक्ट्री चला रही है?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी 35 वर्षीय मोहम्मद अंसार है जोकि पेशे से कबाड़ी है। जहांगीरपुरी में जिस जगह हिंसा हुई वहां से कुछ 200 मीटर की दूरी पर बी ब्लॉक में है अंसार का पांच मंजिला घर है और वह महंगी कारों व सोने के आभूषणों का भी शौकीन है। अंसार को पुलिस ने मुख्य आरोपी इसलिए बनाया क्योंकि बताया जाता है कि जब वह शोभायात्रा में बात करने के लिए गया तब ही विवाद बढ़ गया और बवाल हो गया।

वहीं अंसार के परिवार से जब पूछा गया कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post