कोविड से 30 लोग संक्रमित होने के बाद महिंद्रा यूनिवर्सिटी बंद

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

हैदराबाद | महिंद्रा यूनिवर्सिटी ने शनिवार को 25 छात्रों और स्टाफ के पांच सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपना कैंपस बंद कर दिया है। हैदराबाद के बाहरी इलाके बहादुरपल्ली में स्थित टेक महिंद्रा लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड विश्वविद्यालय ने छात्रों को घर भेज दिया है और घोषणा की है कि सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पांच छात्रों, एक फैकल्टी सदस्य और चार सहयोगी स्टाफ कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

सूत्रों ने कहा कि कुल 1,700 छात्रों और स्टाफ सदस्यों का टेस्ट किया गया।

इस बीच, मेडचल मकजगिरी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) के मल्लिकार्जुन राव ने शनिवार को विश्वविद्यालय का दौरा किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 15 दिनों के लिए अवकाश घोषित किया है।

महिंद्रा ग्रुप ने पिछले साल 130 एकड़ में फैले मल्टी-डिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी की शुरूआत की थी।

यह तेलंगाना का पहला विश्वविद्यालय है, जिसे महामारी की दूसरी लहर के बाद कोविड के कारण बंद कर दिया गया है।

पिछले हफ्ते, तेलंगाना के खम्मम जिले में एक सरकारी आवासीय स्कूल और लड़कियों के लिए जूनियर कॉलेज के 29 छात्र कोरोना से संक्रमित हुए थे।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!