गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग, VIDEO

The Hindi Post

नई दिल्ली | महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की गई. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की और उसमें रखा सामान भी खोलकर चेक किया. इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.

उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अमित शाह का हेलीकॉप्टर हिंगोली में लैडिंग करता है, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर और बैग की जांच करते हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.”

उन्होंने कहा, ”एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.”

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने के बाद विवाद हुआ था. चुनाव आयोग ने अपनी नीतियों को स्पष्ट भी किया था जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) ने भाजपा पर हमला बोला था और पूछा था कि क्या गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे? उद्धव के सर्पोट में विपक्ष के कई नेताओं ने भी सवाल उठाए थे.

इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच भी की गई थी.

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!