मप्र : खरगोन में रामनवमीं जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा भड़की

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

खरगोन | मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में निकल रहे रामनवमीं जुलूस में डीजे बजाए जाने केा लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रुप ले लिया। जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया तो वहीं मारपीट और आगजनी भी हुई। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार, रामनवमीं का जुलूस अल्पसंख्यकों के बस्ती से निकल रहा था, जिस पर उन्होंने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई, बाद में जुलूस पर पथराव भी किया। जिससे भगदड़ मच गई, दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो विवाद ने हिंसक रुप ले लिया। आगजनी भी हुई। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़े।

विज्ञापन
विज्ञापन

जिलाधिकारी अनुग्रह पी ने बताया है कि लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कर्फ्यू लगाया गया है तो उन्होंने लोगों को घर में ही रहने को ही कहा गया है। साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं को  छोड़कर सभी पर रोक है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पथराव के बाद हुई हिंसक झड़प में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बताया गया है कि, पथराव में पुलिस जवान के अलावा कुल चार लोगों केा चोटें आई है। वहीं कुछ लोगों ने कई स्थानों पर आगजनी भी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

By IANS

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!