माधुरी दीक्षित व नोरा फतेही ने एक साथ डांस कर मंच पर बिखेरा जलवा, वीडियो हुआ वायरल

𝗣𝗶𝗰 𝗖𝗿𝗲𝗱𝗶𝘁: 𝗜𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺/𝗺𝗮𝗱𝗵𝘂𝗿𝗶𝗱𝗶𝘅𝗶𝘁𝗻𝗲𝗻𝗲

The Hindi Post

नई दिल्ली | बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित जिन्होंने अपनी एक्टिंग व डांस के जरिये अपने फैन्स के दिलो पर काफी लम्बे समय तक राज किया है, वर्तमान में अपनी दिलकश अदाओं व अपनी स्पेशल डांस मूव्स के बदौलत फैन्स का दिल जीतने में नोरा फतेही ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी | माधुरी दिक्षित व नोरा फतेही के किलर डांस मूव्स किसी से छिपे नही है, यह हम सभी जानते है |
लेकिन क़यामत तो तब आयी, जब “डांस दीवाने 3” के मंच पर नोरा व माधुरी दोनों ने एक साथ “दिलबर” व “मेरे पिया घर” गाने पर डांस किया |

इन दोनों का यह विडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते नजर आ रहा है, अकेले नोरा फतेही के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है | फैन्स इन दोनों अदाकाराओं के विडियो को काफी पसंद कर रहे है |

वीडियो में नोरा फतेही सिल्वर शिमर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित रेड एंड पिंक लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं | वीडियो में दोनों का ही लुक और अंदाज काफी खूबसूरत लग रहा है | खास बात तो यह है कि उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी डांस दीवाने के इस एपिसोड के लिए बेताब हो गए हैं |

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!