शिव सेना नेता पर हमले के बाद हिन्दू संगठनों ने किया यह एलान

The Hindi Post

लुधियाना | पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर हुए हमले को लेकर हिंदू संगठनों ने छह जुलाई (यानि शनिवार) को लुधियाना बंद का ऐलान किया है. यह बंद सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा.

डीएमसी अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया है. हिंदू संगठनों की ओर से शनिवार को लुधियाना बंद का ऐलान किया गया है. बंद सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान घायल शिवसेना नेता संदीप थापर भी हमारे साथ होंगे जिनका इस वक्त ऑपरेशन चल रहा है.

डीसीपी जसकिरन सिंह तेजा ने कहा कि शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे तीन अज्ञात लोगों ने संदीप थापर पर तलवार से हमला किया. वह घायल हो गए और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

दरअसल पंजाब के लुधियाना में शिवसेना के नेता संदीप थापर पर कथित तौर पर तीन निहंगों ने तलवारों से हमला कर दिया. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि संदीप थापर पर उस समय हमला किया गया जब वह एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद बाहर आ रहे थे. हमले में उनके सिर पर चोटें आईं.

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. गौर करने वाली बात यह है कि जब थापर पर हमला हुआ तो उनका सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर निहंग भागने में सफल रहे.

निहंग सिख संप्रदाय में एक योद्धा के तौर पर जाने जाते है, जो आमतौर पर नीले कपड़े पहनते है और पारंपरिक हथियार रखते हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!