लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त विमान से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर रनवे पर टेकऑफ करने के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि पायलट की कुशलता के कारण विमान किसी भी प्रकार के हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया. इसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगाया. बताया जा रहा है कि एयर एशिया का ये विमान जैसे ही रनवे से टेकऑफ करने वाला था, उसी समय उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया.

ऐसे में पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका और तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया है. फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!