“भगवान राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे”, शरद पवार गुट के नेता ने दिया विवादित बयान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता जितेंद्र आव्हाड (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

इस समय राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही है. ऐसे समय पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक नेता ने भगवान राम के बारे में विवादित टिप्पणी की है. इससे बवाल खड़ा हो गया है.

NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. आरोप है कि जितेंद्र आव्हाड ने नासिक की रैली में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया.

वीडियो में NCP नेता कह रहे हैं कि भगवान राम ने अपने 14 साल के वनवास के दौरान जंगल में रहे. जंगल में जानवरों का शिकार किया क्योंकि शाकाहारी भोजन मिलना मुश्किल था.

भगवान राम को मांसाहारी बताने पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए जितेंद्र आव्हाड से पूछा है कि क्या आप त्रेतायुग में देखने गए थे.

विवाद बढ़ने पर जितेंद्र अव्हाड ने सफाई दी. उन्होंने कहा किसी की भावनाएं आहत हुई है तो उन्हें खेद है. उन्होंने कहा कि मैं किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा, “मैं खेद व्यक्त करता हूं.”

उन्होंने यह भी कहा, “मैं एक जबान का आदमी हूं. मेरे खिलाफ अमेरिका में मुकदमों करो. मैं मुकदमों से नहीं डरता. मैं जो भी बोलता हूं अभ्यास करके बोलता हूं. मैं बेमतलब बात नहीं करता हूं. यह मेरी आदत नहीं है.”

बता दे कि जितेंद्र अव्हाड शरद पवार गुट के NCP नेता है. वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री में रह चुके है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!