BJP विधायक के बेटे के घर लोकायुक्त की छापेमारी, करोड़ो रूपए की नकदी बरामद
बेंगलुरू | भाजपा विधायक के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद, लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके और उसके सहयोगियों के घरों से 7.62 करोड़ रुपये नकद बरामद किए है. सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. सूत्रों ने कहा कि छापेामरी विधायक आवास पर भी चल रही है.
लोकायुक्त की टीम ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत के आवास और कार्यालय से नकदी बरामद की है. प्रशांत बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) में मुख्य लेखाकार (अकाउंटेंट) के रूप में काम करता है.
अधिकारियों ने इस सिलसिले में प्रशांत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
#Update: Karnataka #Lokayukta trap on govt official #PrashanthMadalu who is also the son of #BJP MLA #MadaluVirupakshappa gets bigger, now 6Cr in cash found at his residence by sleuths during searches.
The MLA is likely to be quizzed soon…#Karnataka #BJPGovt #40PercentSarkara https://t.co/VpwKIp2cDD pic.twitter.com/D5Fi4gUBFm
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 3, 2023
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि 40 लाख रुपये नकद सौंपने आए प्रशांत के रिश्तेदार सिद्धेश, अकाउंटेंट सुरेंद्र और निकोलस तथा गंगाधर नाम के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों को लोकायुक्त विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
चन्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के केएमवी स्थित आवास और कार्यालय व पर बेंगलुरु के संजयनगर इलाके में स्थित घर पर छापे मारे गए हैं. अधिकारियों ने आवासों से दस्तावेज और अन्य सबूत जब्त किए हैं.
प्रशांत को लोकायुक्त ने गुरुवार को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था.
आईएएनएस