लोक सभा चुनाव: सपा या भाजपा किसकी होगी जीत? वकीलों ने दो-दो लाख रुपये की लगाई शर्त

The Hindi Post

बदायूं | उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दो वकीलों ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपनी पसंदीदा पार्टियों के उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया है. उन्होंने उम्मीदवार की जीत के आधार पर एक-दूसरे को दो लाख रुपये देने का वादा किया है.

वकीलों ने दस रुपये के स्टांप पेपर पर एक शपथ पत्र (हलफनामा) पर हस्ताक्षर भी किया है. शपथ पत्र में शर्तें बताई गई हैं. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिवाकर वर्मा और सतेंद्र पाल दोनों पेशे से वकील हैं. दोनों के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है.

वायरल शपथ पत्र के मुताबिक, यदि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य जीतेंगे तो सतेंद्र पाल दिवाकर वर्मा को दो लाख रुपये देंगे. राशि का भुगतान 15 दिन के अंदर नकद करना होगा. अगर सपा प्रत्याशी आदित्य यादव जीतते हैं तो दिवाकर 15 दिन के अंदर सतेंद्र को दो लाख रुपये नकद देंगे.

शपथ पत्र पर दो गवाहों के हस्ताक्षर भी हैं. इसमें आगे यह भी कहा गया है कि यदि चुनाव में किसी भी तरह की धांधली हुई तो यह करार रद्द माना जाएगा. यह पहली बार है कि शपथ पत्र के जरिए उम्मीदवारों पर दांव लगाया गया है.

बदायूं लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होना है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!