लोक सभा चुनाव 2024: कैसा रहा बीजेपी का बंगाल में प्रदर्शन? कितनी सीटें जीती है पार्टी इस बार?
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, बंगाल में भाजपा केवल 12 लोक सभा सीटें ही जीत पाई है. 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान, बीजेपी बंगाल में 18 सीटें जीती थी. यानि इस बार भाजपा को सीटों का नुकसान हुआ है.
वही ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस इस बार 29 सीटें जीती है. पिछले लोक सभा चुनाव में तृणमूल ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. यानि इस बार पार्टी ने पिछले बार के मुकाबले 7 सीटें ज्यादा जीती है.
बात अगर कांग्रेस की करे तो पार्टी इस बार बंगाल में केवल एक सीट जीत पाई है. वही 2019 के चुनाव के दौरान, पार्टी 02 सीटें जीती थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क