लोक सभा चुनाव 2024 : इस राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी (AAP), INDIA गठबंधन के लिए झटका!, VIDEO

The Hindi Post

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (10 फरवरी) को घोषणा की कि उनकी पार्टी पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दे कि पंजाब में लोक सभा की 13 सीटें है.

केजरीवाल ने यह घोषणा पंजाब के खन्ना में की. उन्होंने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी अगले 15 दिनों में पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट मिलाकर 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज से 2 साल पहले आपने हमें बहुत बड़ा ‘आशीर्वाद’ दिया था और पंजाब में 117 में से 92 सीट जिताई थी. आज आपसे हाथ जोड़कर एक और एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. 2 महीने बाद लोकसभा के चुनाव हैं. लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 13 सीट हैं और एक सीट चंडीगढ़ में है. आने वाले 15 दिनों में आम आदमी पार्टी इन 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी.”

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!