कब लागू होगा CAA, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, दिया बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), जो 2019 में पारित हुआ था को इस साल लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नियम जारी करने के बाद इसे (CAA) लागू होगा.

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमारे मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया और भड़काया जा रहा है (सीएए के खिलाफ). सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आए हैं. यह किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है.”

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को 370 सीटें और एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!