बैल को जबरदस्ती खिलाया जिंदा मुर्गा, पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज की FIR

The Hindi Post

चेन्नई | तमिलनाडु के सलेम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बैल को जिंदा मुर्गा खिलाने के आरोप में एक YouTuber (यूट्यूबर) और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है.

चेन्नई स्थित पशु संरक्षण समूह – पीपल फॉर कैटल इन इंडिया (पीएफसीआई) के संस्थापक अरुण प्रसन्ना की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, यूट्यूबर ने कुछ दिन पहले एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें जल्लीकट्टू के लिए प्रशिक्षण ले रहे एक बैल को जिंदा मुर्गा खिलाते हुए दिखाया गया था. इसी वीडियो को आधार बना के प्रसन्ना ने पुलिस को लिखित शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.

प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर द्वारा अपलोड की गई इंस्टाग्राम क्लिप में एक बैल जबरन जिंदा मुर्गा खिलाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि किसी शाकाहारी जानवर को जबरदस्ती कच्चा मांस खिलाने से उसके शरीर में विषाक्तता हो सकती है.

थरमंगलम पुलिस ने यूट्यूबर रघु और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (पीसीए) 1960 की धारा 3 और 11(1) (ए), 11 (1) (आई) और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 के तहत केस दर्ज किया है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!