चेन लुटेरा निकला पढ़ा-लिखा, करता है मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, तनख्वाह 45 हजार महीना
आगरा | उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने एक ऐसे चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है जो काफी पढ़ा-लिखा है. वह गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में HR मैनेजर के पद पर तैनात है. वह बड़ी ही साफगोई से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था.
पुलिस लगातार इस शातिर लुटेरे की तलाश कर रही थी. आखिरकार लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ा तो सभी हैरान रह गए. अभियुक्त मल्टीनेशनल कंपनी में HR मैनेजर के पद पर कार्यरत है और उसकी मासिक सैलरी 45 हजार रुपए है.
कोविड की वजह से वह आगरा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि अभिषेक ओझा शातिर लुटेरा है और वह एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके पिता पंजाब की एक कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत हैं. वह अपने शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचर बन गया. वो जब मौका पाता था चेन लूट की वारदात को अंजाम दे देता था. वो महिलाओं को निशाना बनाता था और उनकी सोने की चेन लूट लेता था.
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कई कारतूस और लूटी हुई चेन बरामद की है. तमंचे का प्रयोग महिलाओं को डराने के लिए करता था. सबसे खास बात यह थी कि इस शातिर लुटेरे का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
पुलिस ने जब इस लुटेरे से बात की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. वह लूटा हुआ सामान संजू वर्मा नाम के सुनार को बेचता था. पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया है. पूछताछ में उसने कई वारदातों का खुलासा किया. पुलिस ने अभिषेक को जेल भेज दिया है.
इस प्रकरण पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पीड़ित महिलाओं के सामने अभिषेक की शिनाख्त परेड कराई जाएगी. आरोपी ने जिस सुनार संजू वर्मा का नाम लिया है वह अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क