समुद्र तट की सैर करता शेर कैमरे में कैद, तस्वीर हुई वायरल

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

गुजरात के जूनागढ़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यहां अरब सागर के तट पर एक शेर के चलकदमी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में शेर को अरब सागर के किनारे पानी में खड़े हुए देखा जा सकता है.

भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली इस तस्वीर को साझा किया है. उन्होंने इस दृश्य की तुलना नार्निया की काल्पनिक दुनिया से की है.

उन्होंने लिखा, “जब #नार्निया असली दिखता है. एक शेर राजा को गुजरात तट पर अरब सागर के ज्वार का आनंद लेते हुए कैद किया गया. सौजन्य : सीसीएफ, जूनागढ़.”

बता दे कि इस तस्वीर को सबसे पहले सीसीएफ, जूनागढ़ ने शेयर किया था.

कासवान, जो अपने वन्यजीव संरक्षण प्रयासों के लिए जाने जाते हैं, ने आगे एशियाई शेरों पर एक शोधपत्र साझा किया है, जिसमें समुद्र तट के आसपास शेरों के आश्रयों पर प्रकाश डाला गया है.

मोहन राम और अन्य द्वारा “समुद्री तट पर रहना : एशियाई शेरों का निवास और निवास स्थान वितरण” शीर्षक से किए गए अध्ययन के अनुसार, एशियाई शेर, जो मुख्य रूप से गिर राष्ट्रीय उद्यान (Gir National Park) में पाए जाते हैं, गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तेजी से देखे जा रहे हैं.”

एशियाई शेर विशेष रूप से गुजरात के गिर राष्ट्रीय वन में पाए जाते हैं, जिनकी मौजूदा अनुमानित संख्या 523 से 650 तक है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!