UP: पॉश सोसाइटी में गिरी लिफ्ट, बुर्जुग महिला की मौत, लोगों में आक्रोश

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. सोसाइटी में लिफ्ट गिर जाने से बुजुर्ग महिला की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि सोसाइटी में टावर-24 की लिफ्ट 8वीं मंजिल से गिरकर माइनस दो में पहुंच गई. इससे लिफ्ट में मौजूद महिला को पैनिक अटैक आ गया और वो बेहोश हो गई.

जानकारी मिलने पर लिफ्ट को खोला गया. महिला को नजदीक के फेलिक्स अस्पताल ले लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना सेक्टर-142 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना शाम करीब सात बजे की है. महिला की उम्र 75 साल के आसपास बताई जा रही है.

सोसाइटी वाासियों ने बताया कि महिला परिवार के साथ करीब एक साल से रह रही थी. वह रोजाना की तरह ही लिफ्ट से नीचे कॉमन एरिया में आ रही थी.

घटना पर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने बताया कि सोसाइटी के टावर-24 की लिफ्ट इससे पहले भी कई बार खराब हो चुकी है. कई बार मेनटेनेंस ऑफिस में कंप्लेट की जा चुकी है. यहां करीब 2,000 से ज्यादा फ्लैट हैं.

घटना के बाद सोसाइटी के लोगों ने कॉमन एरिया में जमकर हंगामा किया. बिल्डर और मेनटेनेंस टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मेनेटेनेंस ऑफिस को तुरंत रिजाइन करने के लिए कहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

घटना के बाद से लोगों में डर है. वो अपने फ्लैट तक सीढियों से जा रहे हैं. यहां के रहने वाले एक शख्स अर्जुन ने बताया कि स्टूडियो टावर में 600 से ज्यादा फ्लैट हैं. एक लिफ्ट खराब है सिर्फ एक लिफ्ट काम कर रही है. ऐसे में काफी दिक्कत हो रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!