भारी सुरक्षा के बीच कंझावला पीड़िता अंजलि का किया गया अंतिम संस्कार

Photo: Wasim Sarvar/IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | मंगलवार शाम को शिवपुरी मुक्ति धाम श्मशान भूमि में अंजलि का अंतिम संस्कारकर कर दिया गया. रविवार तड़के करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटने के बाद 20 वर्षीय अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी.

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पीड़ित के घर से श्मशान घाट तक 1,000 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था.

जिस एम्बुलेंस में मृतका के शव को अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया था, उसके साथ 50 से अधिक पुलिस वाहन चल रहे थे. परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी श्मशान घाट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई.

बड़ी संख्या में लोग श्मशान घाट के बाहर जमा हो गए थे. वो लोग पुलिस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ‘जस्टिस फॉर अंजलि’ के नारे लगाते हुए तख्तियां और अंजलि की तस्वीरें लिए हुए खड़े थे.

एक आक्रोशित प्रदर्शनकारी ने कहा, जब घटना हुई तब पुलिस कहां थी?, करण विहार निवासी रामपाल ने कहा, अंजलि को न्याय मिलना चाहिए. हम आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हैं. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, जब पीड़िता को 12 किमी तक घसीटा गया, तब पुलिस कहां थी? इलाके में कितने पुलिस वाहन थे, लापरवाही के दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए.

रविवार तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके में हुए एक भीषण हादसे में अंजलि की मौत हो गई थी. अंजलि कार में फंस गई थी. कार सवार लड़कों ने अंजलि को 12 किलोमीटर तक घसीटा था. इससे अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी. कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!