नौकरी के बदले जमीन घोटाला: दिल्ली की कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को दी जमानत

Lalu Rabri and Family IANS (1)

फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है.

कोर्ट ने सभी आरोपियों को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया.

लालू परिवार सुबह करीब 11 बजे विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के समक्ष पेश हुआ.

74 वर्षीय पूर्व रेल मंत्री लालू यादव सुबह करीब 10 बजे व्हीलचेयर पर अदालत पहुंचे. नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू के पेश होते ही बड़ी संख्या में राजद समर्थक अदालत के बाहर जमा हो गए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!