वन नाईट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी अभिनेत्री कुब्रा सैत (Kubbra Sait), कराना पड़ा था एबॉर्शन
वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुक्कू का रोल निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. कुब्रा अब लेखिका भी बन गई है. उनकी पहली किताब लांच हो गई है. उन्होंने हाल में ही अपनी पहली किताब ‘ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ लांच की थी. इस किताब में उन्होंने अपने जीवन के बारे में कई खुलासे किए है.
किताब के एक चैप्टर ‘I Wasn’t Ready To Be A Mother’ में कुब्रा ने बताया है कि साल 2013 में वन नाईट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी और और क्योंकि वो माँ नहीं बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने एबॉर्शन (गर्भपात) करवा लिया था. इस बारे में भी उन्होंने बताया कि वह अंडमान पर एक ट्रिप पर गई थीं और ड्रिंक के बाद वह एक दोस्त के साथ इंटीमेट हो गई थीं. उस समय उनकी उम्र 30 साल थी.
कुब्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनको महिलाओं का 23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चा पैदा करने का जो दवाब होता वो समझ नहीं आता.
बता दें कि कुबरा सैत ने अपना डेब्यू सलमान खान की फिल्म रेडी से किया था पर उनको लोकप्रियता वेब सीरीज सैक्रेड गेम से मिली.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क