पूर्व उपमुख्यमंत्री ने छोड़ा भाजपा का साथ, कांग्रेस में हुए शामिल
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा छोड़ दी हैं. वो शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. सावदी बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल थे. वो कर्नाटक के डिप्टी CM रहे.
वो शुक्रवार (14 अप्रैल) को डीके शिवकुमार और रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.
भाजपा ने सावदी को अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं दिया हैं. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया.
वहीं, इंडिया टुडे के मुताबिक, कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा था, “मेरा बीजेपी के साथ हो गया. मेरे मरने के बाद भी मेरे शव को बीजेपी ऑफिस के सामने से नहीं लेकर जाया जाए.”
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सावदी का कांग्रेस पार्टी में कोई भविष्य नहीं हैं.
सिंह ने कहा, “कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. वह पछताएंगे.”
अरुण सिंह ने आगे कहा, “जो लोग भी छोड़ कर जाएंगे उनके लिए पार्टी के दरवाजे स्थायी रूप से बंद हो जाएंगे. पार्टी को उन्हें वापस स्वीकार करने में 20 साल लग सकते हैं. लक्ष्मण सावदी का फैसला स्वार्थ से भरा हुआ हैं.”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सावदी के कांग्रेस में शामिल होने से वह दुखी हैं.
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजे 13 मई को आएंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)