लोकायुक्‍त की छापेमारी में 40 लाख नकद, 1.90 करोड़ के कीमती सामान बरामद, तहसीलदार गिरफ्तार

The Hindi Post

बेंगलुरु । कर्नाटक लोकायुक्‍त कार्यालय के अधिकारियों ने तहसीलदार अजित राय को गिरफ्तार कर लिया है. राय के घर और बेंगलुरु तथा दक्षिण कन्‍नड़ जिलों में स्थित उनकी संपत्तियों पर छापेमारी की गई थी.

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद और 1.90 करोड़ रुपये के कीमती सामान मिले हैं.

अधिकारियों ने बेंगलुरु और उसके आसपास के इलाकों में खरीदी गई 100 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं. सूत्रों ने बताया कि ये संपत्तियां आरोपी अधिकारियों के दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई थी.

Advt
Advt

लोकायुक्त को यह भी जानकारी मिली है कि अजित राय के पास चार फॉर्च्यूनर गाड़ियां, चार थार जीप और एक लैंड क्रूजर भी है. राय को गाड़ियों का शौक है. अधिकारियों को लैंड क्रूजर के खरीद का 2.5 करोड़ रुपये का बिल मिला है.

अधिकारियो ने कहा कि आरोपी अधिकारी इस लक्जरी वाहन के बारे में जानकारी नहीं दे रहा था जिसके बाद वाहन को जब्त करने के लिए विवरण एकत्र किया किया गया.

अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली कि अजित राय रोल्स रॉयस वाहन का भी उपयोग कर रहा था.

सूत्रों ने बताया कि उसने बेंगलुरु के करीब स्थित डोड्डाबल्लापुर शहर में 95 एकड़ जमीन खरीदी थी. उसने बेंगलुरु अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में अपने भाई के नाम पर 35 से 40 एकड़ में फैले खेत खरीदे थे.

लोकायुक्त अधिकारियों को आरोपी अधिकारी के बारे में जानकारी मिली कि उसने बेंगलुरु के पास एडुथोर में एक आलीशान घर बनाया है और बेंगलुरु में उसके पास 10 से 15 फ्लैट हैं. छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने 1.45 लाख रुपये मूल्य की 16.2 लीटर विदेशी ब्रांड शराब की बोतलें भी जब्त की है.

राय के आवासों पर लगभग 30 घंटे तक छापेमारी की गई और आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस उसे 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश करेगी.

सूत्रों ने बताया कि अजित राय बेंगलुरु और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी रियल एस्टेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मिलकर जमीन की खरीद में दलाली करने में शामिल था. उसने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए हुए थे. उस पर आरोप था कि उसने अमीरों की अवैध संपत्तियों को कार्रवाई से बचाया था.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!